तालाब आवंटन शिविर का आयोजन 12 दिसम्बर को- सुशील कुमार मिश्रा
श्री मिश्रा ने बताया कि ब्लाक सुरसा के ग्राम जूरा, तुन्दवल, बन्नापुर, शहाबुद्वीनपुर, तुर्तीपुर, बौसरा, हथियाई व भेलावां के तालाब, ब्लाक बावन के ग्राम बेहटा सधई, पुसौरा, बावन, हसनापुर मझरेता, ब्लाक टड़ियावां के ग्राम ट...
By INA News Hardoi.
उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने अवगत कराया है कि तहसील सदर के ब्लाकों ग्रामों में स्थिति तालाबों में मछली पालन हेतु तालाब आवंटन शिविर का आयोजन 12 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से तहसील सदर सभागार में आयोजित किया जायेगा।
श्री मिश्रा ने बताया कि ब्लाक सुरसा के ग्राम जूरा, तुन्दवल, बन्नापुर, शहाबुद्वीनपुर, तुर्तीपुर, बौसरा, हथियाई व भेलावां के तालाब, ब्लाक बावन के ग्राम बेहटा सधई, पुसौरा, बावन, हसनापुर मझरेता, ब्लाक टड़ियावां के ग्राम टड़ियावां, भैंसरी, तरी, बहर, ब्लाक हरियावां के ग्राम टण्डौर, मुरवां, टोलवा आटदानपुर तथा ब्लाक अहिरोरी के ग्राम नीर, काईमऊ, लोकवापुर, गडेवरा, भुड़िया, अहिरोरी और आटवा कटैया ग्राम में स्थिति तालाबों हेतु 10 वर्षीय मछली पालन आवंटन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने कहा है कि मछली पालन हेतु तालाब लेने की इच्छुक समिति एवं अन्य व्यक्ति निर्धारित तिथि व समय पर तहसील सदर में उपस्थित होकर तालाब आवंटन में भाग लें तथा अधिक जानकारी के लिए तहसील सदर में सम्पर्क करें।
What's Your Reaction?









