Hardoi News: केन ग्रोवर्स कोऑपरेटिव समिति की पहली बोर्ड मीटिंग संपन्न- शाहाबाद में बंद पड़ी समिति के पुनर्संचालन पर हुई बात।
शुक्रवार को हरदोई केन ग्रोवर्स कोऑपरेटिव समिति की पहली बोर्ड मीटिंग हुई, जिसमें हरदोई केन ग्रोवर कोऑपरेटिव अध्यक्ष ....
By INA News Hardoi.
शुक्रवार को हरदोई केन ग्रोवर्स कोऑपरेटिव समिति की पहली बोर्ड मीटिंग हुई, जिसमें हरदोई केन ग्रोवर कोऑपरेटिव अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में प्रमुख रूप से नेत्र चिकित्सालय के लिए संसाधन जुटाने, शाहाबाद में वर्षो से बंद पड़े समिति के खाद व बीज भंडार को पुनः संचालित करने व बेहटा गोकुल में स्थित खाद भंडार में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विचार हुआ।
Also Read- Hardoi News: जनपद के कुरसेली में विभिन्न जनहित विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास।
इस अवसर ब्लॉक प्रमुख प्र. श्यामू त्रिवेदी, गोविंद पाठक, हर्षवर्धन सिंह, निखिल त्रिवेदी, सरोज मिश्र, बलराम, पवन सिंह, मोहित सिंह, सतेंद्र राजपूत, रामराज सिंह, अनुज राजपूत, भूरे त्रिवेदी, चंद्र प्रकाश सिंह, गुड्डू सिंह उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?