Hardoi News: जनपद के कुरसेली में विभिन्न जनहित विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास।
अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती द्वारा गौ पूजन कर वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का लोकार्पण, जिला पंचायत द्वारा निर्मित अमृत सरोवर का .....
हरदोई। ग्राम पंचायत कुरसेली के विभिन्न जनहित विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग उत्तर प्रदेश सरकार नितिन अग्रवाल द्वारा वर्चुअल माध्यम से तथा विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती के कर कमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती द्वारा गौ पूजन कर वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का लोकार्पण, जिला पंचायत द्वारा निर्मित अमृत सरोवर का लोकार्पण तथा ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित विभिन्न जनहित विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर ग्रामवासियों को शुभकामनायें प्रदान कीं। इसी क्रम मे अध्यक्ष प्रेमावती ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 7200 लाख रू० का सी०सी०एल० चेक वितरण तथा कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग के लाभार्थियों को मिनी बीज किटों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हरदोई डा० आर०पी० शर्मा, सहायक परियो० प्रबन्धक, यू०पी०पी०सी०एल, अशोक कुमार त्यागी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी हरियावां निधि राठौर, कार्यक्रम आयोजक एस पी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरियावां शशांक सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसेवक वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव सिंह टेनी, भाजपा पदाधिकारीगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण व ग्राम प्रधानगण सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?