Lucknow News: बाबा साहेब की विचारधारा ही हमारे संविधान की आत्मा- जयवीर सिंह

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आज लखनऊ स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल स्थल पर डॉ. आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर ...

Apr 14, 2025 - 20:59
Apr 14, 2025 - 20:59
 0  15
Lucknow News: बाबा साहेब की विचारधारा ही हमारे संविधान की आत्मा- जयवीर सिंह
  • संस्कृति मंत्री ने कांग्रेस और सपा के दलित और पिछड़े वर्ग के प्रेम पर साधा निशाना
  • बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर संस्कृति विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किया कार्यक्रम का आयोजन
  • डॉक्टर आंबेडकर ने शिक्षा को शस्त्र बनाया : प्रमुख सचिव

लखनऊ: संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आज लखनऊ स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल स्थल पर डॉ. आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम में बाबा साहेब को नमन किया। संस्कृति विभाग उप्र. एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बाबा साहेब केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक युगद्रष्टा और एक सशक्त विचारधारा हैं, जिन्होंने सदियों से वंचित, शोषित, दलित और महिलाओं के अधिकारों की आवाज को बुलंद किया। उनका जीवन सामाजिक न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की मिसाल है। इससे पूर्व संस्कृति मंत्री ने बाबा साहेब के जीवन संघर्षों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। 

जयवीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने विश्व भर के संविधानों का अध्ययन करने के बाद विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान हिंदुस्तान को दिया। 

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज करते हुए कहा कि आज कुछ लोग संविधान की प्रति जेब में रखकर घूमते हैं। इनकी सरकार इतने वर्षों तक रही लेकिन इन्होंने कभी बाबा साहेब को सम्मान नहीं दिया। वहीं, भाजपा की सरकार ने बाबा साहेब की विरासत को सम्मान देने के लिए पंच तीर्थ का विकास किया। माननीय मोदी जी और योगी जी की सरकार ने समाज के दबे-कुचले, शोषित लोगों के लिए तमाम योजनाएं लागू की। उन्होंने स्टेट गेस्ट हाउस कांड का जिक्र कर पूर्व की सपा सरकार को भी घेरा। कहा, लखनऊ में गेस्ट हाउस कांड को जिस राजनीतिक दल के रहनुमाओं ने अंजाम दिया। आज वही पिछड़े -दलितों का मसीहा बनने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। 

उन्होंने कहा कि माननीय मोदी जी और योगी जी का सपना है कि बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलकर भारत आजादी की 100वीं वर्षगांठ तक विकसित राष्ट्र बनें। श्री सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत को जो संविधान दिया, वह केवल कानून की पुस्तक नहीं, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और न्याय का जीता-जागता प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संघर्ष आज भी हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्यरत है।

Also Read- Lucknow News: गलत विद्युत बिलिंग से सम्बंधित प्राप्त शिकायत पर सम्बंधित लापरवाह विद्युत कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश।

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बाबा साहेब के संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा को अपना शस्त्र बनाया। अगर आप शिक्षा को शस्त्र बना लेते हैं तो कोई आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि आज संस्कृति विभाग की ओर से प्रदेश के सभी 75 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

 इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के विशेष सचिव रविंद्र कुमार, अपर निदेशक सृष्टि धवन, सहायक निदेशक रेनू भारती, तुहिन द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोक कलाकारों द्वारा लोकगीत, बिरहा, नृत्य-नाटिकाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।