Ballia : नरही पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 8 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसटीएफ के उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उनकी टीम सरकारी वाहन में चालक सुरेश सिंह के साथ लखनऊ मुख्यालय से रवाना हुई थी। नरही थाने के भरौली

Sep 18, 2025 - 18:40
 0  25
Ballia : नरही पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 8 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नरही पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 8 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Report- S.Asif Hussain Zaidi

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में नरही पुलिस और लखनऊ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 8 क्विंटल 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 82 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई नरही थाने के भरौली गोलम्बर इलाके में हुई, जहां पुलिस की सतर्कता से तस्करी का बड़ा जाल टूट गया। गिरफ्तार तस्करों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि मामले की जांच आगे चल रही है।

कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसटीएफ के उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उनकी टीम सरकारी वाहन में चालक सुरेश सिंह के साथ लखनऊ मुख्यालय से रवाना हुई थी। नरही थाने के भरौली गोलम्बर पर पेट्रोलिंग और निगरानी कर रही थी। उसी समय थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह और चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह अपनी टीमों के साथ एनएच-31 मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। दोनों टीमों के बीच वांछित अपराधियों और संदिग्ध वाहनों पर चर्चा हो रही थी, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी। मुखबिर ने बताया कि बक्सर बिहार की ओर से एक टाटा ट्रक नंबर यूपी 61 सीटी 1629 आ रहा है, जो गाजीपुर की तरफ जाएगा। ट्रक में सवार लोग और लदा माल संदिग्ध लग रहा है, इसलिए चेकिंग जरूरी है।कृपाशंकर अपर पुलिस अधीक्षक

सूचना मिलते ही पुलिस ने चौकी कोरंटाडीह के पास घेराबंदी की। ट्रक भरौली गोलम्बर की ओर से आता दिखा। मुखबिर ने नंबर प्लेट की पुष्टि की और मौके से हट गया। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी और डंडे के इशारे से ट्रक को रोका। चालक ने वाहन को चौकी से करीब 50 मीटर पहले ही रोक लिया। टीमों ने तुरंत ट्रक को घेर लिया और तलाशी शुरू की। ट्रक के अंदर पीछे लदे तीन तीन-सीटर सोफा और छह सिंगल सीटर सोफा सेट के नीचे छिपाकर रखा गया था। तलाशी में 8 क्विंटल 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा को सोफा सेट्स के बीच अच्छी तरह छिपाया गया था, ताकि चेकिंग के दौरान नजर न आए।

पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे बिहार के बक्सर से गांजा लाकर गाजीपुर और पूर्वांचल के इलाकों में बेचने वाले नेटवर्क से जुड़े हैं। यह खेप असम या ओडिशा से शुरू होकर बिहार होते हुए यूपी पहुंचाई गई थी। तस्करों का यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय है और सोफा सेट्स जैसे सामान में गांजा छिपाकर तस्करी करता है। पुलिस को संदेह है कि ट्रक चालक और सहयोगी भी इस चेन का हिस्सा हैं। बरामद गांजे को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और तस्करी के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।

Also Click : यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल- हरदोई SP नीरज जादौन का तबादला, अलीगढ़ SSP बने; सोनभद्र के अशोक कुमार मीणा को मिली नई जिम्मेदारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow