Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल।
पलिया- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनपद हरदोई के कोतवाली संडीला क्षेत्र में कताई मिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत संडीला पावर हाउस 132 के पास
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
हरदोई। पलिया- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनपद हरदोई के कोतवाली संडीला क्षेत्र में कताई मिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत संडीला पावर हाउस 132 के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। एंबुलेंस के देर से पहुंचने पर डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को अपनी सरकारी गाड़ी से संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस दौरान हेड कांस्टेबल रामनारायण सिंह एवं आरक्षी अभय सिंह की सक्रिय भूमिका रही। चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर स्थिति पर निगरानी बनाए रखी है। लेकिन स्थित में कोई सुधार न होते देख घायल को उच्च स्तरीय इलाज हेतु लखनऊ रेफर किया गया।
Also Read- Lucknow: गन्ना किसानों को योगी सरकार का बड़ा उपहार, गन्ना मूल्य ₹30 प्रति कुन्तल बढ़ा।
What's Your Reaction?