Hardoi: संडीला में मासूमों की सुरक्षा से खिलवाड़, ई-रिक्शा चालक की दबंगई कैमरे में कैद।
जनपद के संडीला नगर स्थित गायत्री शिशु मंदिर स्कूल, मानस नगर के मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
संडीला (हरदोई) जनपद के संडीला नगर स्थित गायत्री शिशु मंदिर स्कूल, मानस नगर के मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिजन जिन नवनिहालों को ई-रिक्शा से स्कूल भेजते हैं, उन्हीं ई-रिक्शा चालकों का अमानवीय व्यवहार अब उजागर हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ई-रिक्शा चालक ने बच्चों को धमकाते हुए जबरन वाहन के पहिए में हवा भरने वाले पंप से हवा डलवाई। स्थानीय लोगों के अनुसार चालक ने पहले दो बच्चों के साथ मारपीट कर डराया और फिर उनसे यह खतरनाक काम कराया। जैसे ही उसकी हरकत कैमरे में कैद हुई, वह पंप छीनकर मौके से फरार हो गया।
यही नहीं, संडीला नगर से गुजरने वाले लखनऊ–पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानकों को ताक पर रखकर ई-रिक्शा में लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया जा रहा है। न तो वाहनों पर स्कूल का नाम अंकित है और न ही बच्चों की सुरक्षा से जुड़े किसी नियम का पालन किया जा रहा है। चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस की भूमिका भी इन अवैध रूप से संचालित स्कूल वाहनों पर मूकदर्शक बनी नजर आ रही है। इस घटना के बाद नगर के संभ्रांत लोगों और अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?