Ballia News: अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व अधिशासी अधिकारी का सभासदों ने किया पुतला दहन ।
सभासदों का आरोप है कि वार्डों में सड़क नाली स्ट्रीट लाईट आदी विकास कार्यों की भरपूर उपेक्षा की गई, जिसके चलते प्रत्येक....

Report- S.Asif Hussain zaidi.
Ballia News: खबर बलिया से जहां पिछले पांच दिनों से नगर कि जन समस्याओं को लेकर क्रमिक अनशन के क्रम मे आज समस्त वार्डों के सभासदो द्वारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। और नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी विरुद्ध नारे लगाए।
इन सभी सभासदों का आरोप है कि वार्डों में सड़क नाली स्ट्रीट लाईट आदी विकास कार्यों की भरपूर उपेक्षा की गई, जिसके चलते प्रत्येक वार्ड में सभासदों को वार्ड वासियों का विरोध झेलना पड़ रहा है। शुद्ध पेयजल न तक नगरवासियों को नगरपालिका नहीं मुहैया करा पा रही है।
लगातार हम सभासदों द्वारा शिकायत करने के बावजूद जन समस्याओं की तरफ ना तो नगर पालिका अध्यक्ष और ना ही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जन समस्याओं का निदान नहीं कर रहे हैं ।
इसलिए मजबूर होकर पहले क्रमिक अनशन पर हम सभी सभासद बैठे । ताकि अब भी नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी का जनसमस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया । लेकिन फिर भी समस्याओं का हाल नहीं हुआ।
तो मजबूर होकर हम सभासदों को इनका पुतला दहन करने पर मजबूर होना पडा़ । अनशनकारी सभासदों का कहना है कि अगर अभी भी नगरपालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने जन समस्याओं को निस्तारण नहीं किया तो हम सभी सभासद आंदोलन करने पर मजबूर होजाएंगे।
#Ballia
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व अधिशासी अधिकारी का सभासदों ने किया पुतला दहन ।
खबर बलिया से जहां पिछले पांच दिनों से नगर कि जन समस्याओं को लेकर क्रमिक अनशन के क्रम मे आज समस्त वार्डों के सभासदो द्वारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी का प्रतीकात्मक@dmballia pic.twitter.com/cVSOjJbwVZ — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) February 6, 2025
What's Your Reaction?






