Deoband : दिव्य मोंगा व गौरव गांधी बने ए.बी.वी.पी. के नगर सह मंत्री

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों में संस्कार के साथ साथ नई सोच को जागृत करती है।  कार्यक्रम में नगर इकाई का नव गठन करते हुए आयुष चौहान को नगर मं

Jul 17, 2025 - 23:42
 0  52
Deoband : दिव्य मोंगा व गौरव गांधी बने ए.बी.वी.पी. के नगर सह मंत्री
दिव्य मोंगा व गौरव गांधी बने ए.बी.वी.पी. के नगर सह मंत्री

देवबंद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवबंद द्वारा परिषद के 77 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में परिषद के कार्यों व योजनाओं पर चर्चा की गई।इस दौरान युवाओं को महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा गया। दून हिल्स एकेडमी में आयोजित गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवबंद जिला के जिला कारवां मनीष त्यागी ने कहा कि विद्यार्थी देश का कर्णधार है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों में संस्कार के साथ साथ नई सोच को जागृत करती है।  कार्यक्रम में नगर इकाई का नव गठन करते हुए आयुष चौहान को नगर मंत्री और दिव्य मोंगा एंव गौरव गांधी को सह मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन दिव्य मोंगा ने करते हुए कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसका सजगता से निर्वहन करेंगे। इस दौरान प्रदीप वर्मा, सूरज राणा, कुलदीप मिरगपुर, अमर प्रताप, दीपक पुंडीर आदि मौजूद थे।

Also Click : Deoband : शिव मंदिर में शिवलिंग व भगवान गणेश की मूर्ति खंडित, ग्रामीणों ने किया हंगामा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow