Deoband : शिव मंदिर में शिवलिंग व भगवान गणेश की मूर्ति खंडित, ग्रामीणों ने किया हंगामा
सावन माह में मूर्तियों खंडित होने से लोगों में रोष बन गया और उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया। सूचना पर सीओ रविकांत पाराशर और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सोनकर
- गुनारसी गांव का मामला, मूर्तियां खंडित कर माहौल खराब करने का प्रयास
- पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच किया मुआयना, उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
देवबंद : कोतवाली क्षेत्र के गुनारसा गांव में असमाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग और भगवान गणेश की मूर्ति को खंडित कर माहौल खराब करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को शांत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बृहस्पतिवार को गुनारसी गांव में श्रद्धालु शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गए थे। वहां पहुंचने पर उन्हें भगवान शिव का शिवलिंग और भगवान गणेश की मूर्ति खंडित मिली। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सावन माह में मूर्तियों खंडित होने से लोगों में रोष बन गया और उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया।
सूचना पर सीओ रविकांत पाराशर और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सोनकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना करते हुए ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। ग्राम प्रधान सुखपाल ने कहा कि सावन के महीने में लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। इस तरह का कार्य अशोभनीय है। यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तार नहीं की गई तो इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा।
शिव मंदिर में रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है। दोपहर के समय मजदूर भोजन करने के लिए गए थे। इसी दौरान असमाजिक तत्वों ने इस कृत्य को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
- रविकांत पाराशर, सीओ, देवबंद।
What's Your Reaction?