Deoband : उपभोक्ताओं के उत्पीड़न को जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, रोक की मांग, भाकियू (तोमर) ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

संगठन के नगर अध्यक्ष जयेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों व आमजन की सम

Jul 17, 2025 - 23:38
 0  47
Deoband : उपभोक्ताओं के उत्पीड़न को जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, रोक की मांग, भाकियू (तोमर) ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
उपभोक्ताओं के उत्पीड़न को जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर

देवबंद : भारतीय किसान यूनियन (तोमर) से जुड़े किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार राकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बताया और इस पर रोक लगाने की मांग की। संगठन के नगर अध्यक्ष जयेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों व आमजन की समस्याओं को लेकर एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार राकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि बजाज शुगर मिल पर किसानों का डेढ़ सौ करोड़ रुपये बकाया है, शीघ्र उसे किसानों को दिलाया जाए। खेती में प्रयोग होने वाली दवा बाजार में धडल्ले से नकली बेची जा रही है। इसमें अधिकारियों की संलिप्ता की जांच कराई जाए। किसानों ने ज्ञापन में विद्युत निगम की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध किया। कहा की स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसमें रीडिंग भी अधिक आ रही है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद पहलवान, नगर सचिव मनोज, सनोज, अनुज शर्मा, महताब, नौशाद खान, शादाब, राजेश्वर सैनी आदि मौजूद रहे।

Also Click : Ballia : तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, कोल्ड ड्रिंक लूट का वीडियो वायरल, महिला घायल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow