देवबंद न्यूज़: बच्चों की मौत का मामला- मां की खुदकुशी की चेतावनी, दो सगे भाइयों की करंट लगने से हुई थी मौत।
- 31जुलाई को बेसमेंट में उतरे दो सगे भाइयों की करंट लगने से हुई थी मौत, तीन के खिलाफ दर्ज है रिपोर्ट
देवबंद। पांच दिन पूर्व बेसमेंट (तलघर) में उतरे दो सगे भाइयों की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से खफा उनके परिजन सोमवार को मोहल्ला बड़जियाउलहक पर धरने पर बैठ गए। बच्चों की मौत से दुखी पीडित मां ने गिरफ्तारी न होने पर खुदकुशी करने की चेतावनी दी है।31 जुलाई को मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी नौशाद कुरैशी के बेटे उजैफा और सुफियान घर के सामने बने बेसमेंट में कबूतर पकड़ने के लिए उतरे थे। उसमें लगे सबमर्सिबल की वजह से पानी में करंट उतरा था।
इसे भी पढ़ें:- मसूरी झड़ीपानी मार्ग पर खुली शराब की दुकान के लाइसेंस को निरस्त किये जाने को लेकर एसडीएम मसूरी ने की कार्यवाही।
जिसकी चपेट में आकर दोनों भाइयों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने नौशाद की तहरीर पर बेसमेंट स्वामी वक्कार, भुट्टो और सऊद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पांच दिन गुजरने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से खफा पीडित परिजनों के साथ सैकड़ों महिला पुरुष मोहल्ला बड़जियाउलहक पर धरने पर बैठ गए। पीडित पिता नौशाद कुरैशी का कहना था कि पांच दिन गुजरने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, बच्चों की मां खुर्शीदा ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर खुदकुशी करने की चेतावनी दी है। इसमें एआइएमआइएम के नेता कलीम माज,सपा नेता कार्तिकैय राणा सहित अफजाल कुरैशी, रिहान कुरैशी, अजफल कुरैशी, सभासद गुलफाम अंसारी, नदीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?