बिजनौर न्यूज़: पुलिस के टार्चर से बिगड़ी किशोर की हालत- हायर सेंटर किया रैफर, एक सप्ताह पूर्व किशोरी का शव मिलने के बाद पुलिस कर रही थी जांच। 

Aug 6, 2024 - 12:01
Aug 6, 2024 - 12:50
 0  21
बिजनौर न्यूज़: पुलिस के टार्चर से बिगड़ी किशोर की हालत- हायर सेंटर किया रैफर, एक सप्ताह पूर्व किशोरी का शव मिलने के बाद पुलिस कर रही थी जांच। 

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

  • शेरकोट पुलिस के टार्चर से बिगड़ी किशोर की हालत, हायर सेंटर किया रैफर, एक सप्ताह पूर्व किशोरी का शव मिलने के बाद पुलिस कर रही थी जांच

मामला बिजनौर के शेरकोट का है। जहां कुछ दिनों पूर्व खो नदी में डूबकर मरी खुशबू सैनी के मामले में शेरकोट पुलिस ने धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुहागपुर निवासी एक 16 वर्षीय हर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने अमानवीय प्रताड़ित किया कि उसकी हालत बिगड़ गयी‌। जिसके बाद परिजन उसे लेकर प्राइवेट अस्पतालों में दौड़े, लेकिन किसी ने भी भर्ती नहीं किया।

इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश न्यूज़: जिला कलेक्टर आये एक्शन मोड में, सुबह सुबह पहुँचे जिला चिकित्सालय, व्यवस्था दुरुस्त करने की कही बात।

बाद में उसे सीएचसी धामपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। जहां से उसे जिला बिजनौर रैफर कर दिया। दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धामपुर के प्रभारी डा.चन्दन पाण्डेय ने बताया कि किशोर की हालत चिन्ताजनक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बिजनौर रैफर कर दिया गया है।



What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।