Bijnor: पत्रकारों के साथ अमर्यादित भाषा अभद्रता करने पर सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम अमेठी को सौंपा
लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ मिडिया ने लोकतांत्रिक प्रमपराओ और प्रजातंत्र कि रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लोकतंत्र के रक्षक व समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार निःस्वार्थ अपनी भूमिका निर्वाह करता हैं।
Bijnor News INA.
जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली चाँदपुर के थानअध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा द्वारा पत्रकार विकास शर्मा के साथ की गई अभद्रता को लेकर प्रदेश के पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है, जिसको लेकर एडवोकेट पत्रकार सूर्य प्रकाश त्रिपाठी की नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकारों का जथा जिलाधिकारी कार्यालय अमेठी पहुंचा और थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही न हो पर धरने की चेतावनी दी।बताते चलें कि पूर्व में जनपद बिजनौर में पुलिस द्वारा निरंतर पत्रकारों के साथ अशोभनीय भाषा प्रयोग कर अभद्रव्यवहार करते हुए अपमानित किये जाने को लेकर बिजनौर सहित प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष बढ़ता ही जा रहा है।इसी को लेकर लगातार समाज सेवी संघठनो द्वारा उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई जा रही है। कहा गया है कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ मिडिया ने लोकतांत्रिक प्रमपराओ और प्रजातंत्र कि रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लोकतंत्र के रक्षक व समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार निःस्वार्थ अपनी भूमिका निर्वाह करता हैं।
Also Read: Shahjahanpur: श्री गणेश पूजन से प्रारंभ हुई फैक्ट्री इस्टेट श्री रामलीला एवं प्रदर्शनी
लेकिन जनपद बिजनौर पुलिस द्वारा पत्रकारो को लेकर अमर्यादित शब्दों के साथ अभद्रता की जानी चिंता जनक है।बीते दिनों जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली चाँदपुर थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा द्वारा पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष व पत्रकार विकास शर्मा के साथ अमर्यादित शब्द प्रयोग करते हुए अभद्रता की गई थी।जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बिजनौर से की जिस पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेख झा ने मामले की जाँच एसपी ग्रामीण राम अर्ज को सौंप रक्खी है।वहीँ थानाध्यक्ष द्वारा पत्रकार की छवि धूमिल करने के उपदेश्य से दलाल वता कर एक ट्वीट कराई गई है।जिसपर कुछ पत्रकारों ने कॉमेंट की तो कुछ घण्टो बाद उस पोस्ट को एक्स टुयूटर से डिलीट कर दिया गया।वहीँ इसी सम्बंधित एक आरक्षी का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।जिससे पत्ररकार कि छवि धूमिल हुई है जो घोर निदनीय है।जिसको लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।जिसके लिए ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई गई है।वहीँ दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार विकास शर्मा के साथ अभद्रता व कूट रचना रच छवि धूमिल कराने वाले, पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले थानाध्यक्ष कोतवाली चांदपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सेवा समाप्ति की मांग की है।अन्यथा की स्थिति में कहां गया है कि यदि ऐसा नही किया गया तो मजबूरन होकर न्याय के लिए पत्रकारों को आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।
What's Your Reaction?