Bijnor News: गोवंशीय मांस के साथ दो गिरफ्तार, बिजनौर के चांदपुर का मामला।
होटल पर छापामारी कर 25 किलो गाय का मांस बरामद...
बिजनौर। थाना चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कराल फाटक के पास होटल पर की छापेमारी,छापेमारी में पुलिस ने 25 किलो गोवंशीय मांस किया बरामद,होटल संचालक व एक साथी को पुलिस ने लिया हिरासत में।
जनपद बिजनौर की थाना चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा चांदपुर के कराल फाटक के पास संचालित सलार होटल पर छापामारी कर 25 किलो गाय का मांस बरामद किया है। पुलिस ने होटल संचालक सफीक और ताजिम को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें:- देश को गृह युद्ध की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे राहुल गांधीः सीएम योगी
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि हमसे बरामद हुए गोवंशीय मांस को हम अनीश निवासी गड्ढा कॉलोनी पतियापाड़ा की दुकान से खरीदकर लाये हैं। गोवंशीय मांस हमें भैंसवंशीय मास से सस्ता मिल जाता है। हमारे द्वारा मोटा मुनाफा कमाने के लालच में आकर गोवंशियां मांस खरीदा गया था। अभियुक्त अनीश उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगाई गई है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?