बिजनौर जिला प्रशासन का मदरसे के खिलाफ बड़ा एक्शन- कुछ दिन पहले मदरसा संचालक के बेटे ने मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा से की थी छेड़छाड़।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर। मदरसा जामियातुल बनात दारूल उलूम ग्राम बुरहानुदीनपुर विकास खण्ड मौहम्मदपुर देवमल तहसील सदर का निरीक्षण उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार सदर फैसल कमर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नौशाद हुसैन, थानाध्यक्ष कोतवाली शहर उदय प्रताप तथा क्षेत्रीय लेखपाल परवीन निहाल एवं मौ० साजिद वरिष्ठ सहायक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें:- देवबंद न्यूज़: पिता की डांट से क्षुब्ध पांचवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाई।
उक्त मदरसा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से (फौकानिया स्तर) कक्षा-8 तक मान्यता प्राप्त है। मदरसे में कक्षा-8 तक की शिक्षा से इतर छात्राओं को आलिमा का कोर्स भी कराया जाता है, तथा बाहरी छात्राएं मदरसे में बने छात्रावास में ही रहती है। निरीक्षण में मदरसा संचालक से आलिमा के कोर्स तथा छात्रावास के बारे में पूछताछ की गयी तथा प्रपत्र दिखाने को कहा गया, संचालक द्वारा कोई प्रपत्र न दिखाये जाने पर आलिमा के कोर्स से सम्बन्धित कक्षाएं तथा छात्रावास जिसके अन्तर्गत कुल कुल 03 दरवाजे व 01 लोहे के चैनर को उप जिलाधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिटी की उपस्थिति में सील करके चाबियां जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सौंपी गयी। जिनके फोटोग्राफ कमवार संलग्न है।
What's Your Reaction?









