देवबंद: सरकार बनाए कानून, मौत के बाद अस्पताल न वसूल सकें बिल : सतेंद्र शर्मा
अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने सरकार से अस्पतालों में मरने वाले लोगों के परिजनों से मोटी रकम न वसूले जाने के लिए कानून बनाने की मांग की है। पंडित सतेंद्र शर्मा ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि....
By INA News Deoband.
श्री त्रिपुर माँ बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने सरकार से अस्पतालों में मरने वाले लोगों के परिजनों से मोटी रकम न वसूले जाने के लिए कानून बनाने की मांग की है। पंडित सतेंद्र शर्मा ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान मृत होने वाले लोगों के परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती है।
यह भी पढ़ें: देवबंद: संभल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दोषियों पर लगे रासुका- त्यागी
जिसके चलते मृतकों का ठीक प्रकार से अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह जनता के हित को ध्यान में रखते हुए ऐसा कानून बनाए कि उपचार के दौरान अस्पतालों में यदि किसी की मौत होती है तो उसके परिवारजनों से अस्पताल का बिल न वसूला जाए। ताकि कर्जा लेकर लाशों को ले जाने वाले लोगों को राहत मिल सके।
What's Your Reaction?