Deoband : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे चार लाख रुपये

कोतवाली में दी तहरीर में विकास कुमार ने बताया कि आरोपी ने वायदा किया था कि चार लाख रुपये देने के बाद उसके भाई की न लिखित परीक्षा होगी और न ही कोई इंटरव्यू हो

Nov 9, 2025 - 20:13
 0  6
Deoband : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे चार लाख रुपये
Deoband : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे चार लाख रुपये

देवबंद। बड़गांव थानाक्षेत्र के रतनहेड़ी गांव निवासी विकास कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें उसने देवबंद की गांधी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने भाई को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

कोतवाली में दी तहरीर में विकास कुमार ने बताया कि आरोपी ने वायदा किया था कि चार लाख रुपये देने के बाद उसके भाई की न लिखित परीक्षा होगी और न ही कोई इंटरव्यू होगा, उसे सीधी नौकरी मिलेगी। जबकि दी हुई रकम भी वेतन के साथ वापस मिल जाएगी। विकास के मुताबिक आरोपी ने 1 लाख 33 हजार रुपये बेटी के खाते में डलवाए जबकि ढ़ाई लाख रुपये उससे नकद लिए गए। लेकिन छह माह गुजरने के बाद भी भाई की नौकरी नहीं लगी। आरोप है कि शनिवार को वह आरोपी से पैसे मांगने गया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Also Click : Lucknow : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने भरा गणना प्रपत्र, मतदाताओं से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में जुड़ने की अपील

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow