देवबंद: चोरी के बाद गोवंश के अवशेष मिलने पर गुस्साए हिन्दू संगठन ने जताया विरोध, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई. इस घटना से क्रोधित हिन्दू संगठन और भाजपा नगराध्यक्ष देवबंद कोतवाली पहुंचे और इस घटना को अंजाम देने वालों कि गिरफ्तारी की मांग की वहीं पुलिस द्वारा गुस्साए भाजपा नेता व हिन्दू संगठ...

Dec 9, 2024 - 22:00
 0  17
देवबंद: चोरी के बाद गोवंश के अवशेष मिलने पर गुस्साए हिन्दू संगठन ने जताया विरोध, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

By INA News Deoband.

दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के शशि नगर लाल वाला निवासी के घर में बंधी गाय पर अज्ञात चोरों द्वारा हाथ कर लिया गया था. इसके बाद पीड़ित द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई थी. लगभग दो दिन बीत जाने के बाद पीड़ित के घर के निकट एक खेत में गाय के अविशेष मिले.जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई. इस घटना से क्रोधित हिन्दू संगठन और भाजपा नगराध्यक्ष देवबंद कोतवाली पहुंचे और इस घटना को अंजाम देने वालों कि गिरफ्तारी की मांग की वहीं पुलिस द्वारा गुस्साए भाजपा नेता व हिन्दू संगठन के लोगों से जल्द जल्द आरोपी कि गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें: 

जिसके बाद भाजपा नेता व हिन्दू संगठन के लोग कोतवाली से वापस लौटे मीडिया से बात करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने बताया गांधी कॉलोनी के निकट शशि नगर में जहां हमारे समाज के लोग रहते हैं वहां पर दुधारू पशु गौ माता और हमारे सनातन में उसे मां का दर्जा दिया गया है. कुछ गलत मानसिकता के लोगों ने कल सुबह गाय को चुरा कर ले गए.इस संबंध में कल से उसका कोई सुराग नहीं लगा. आज शाम कॉलोनी के निकट शाम 4:00 बजे गाय के अवशेष एक गाने के खेत में पाए गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से एक छोरा और एक चप्पल भी बरामद की है. उन्होंने कहा जिस प्रकार से गलत मानसिकता के व्यक्ति ने यह कृत्य किया है. उसकी हम सब निंदा करते हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि इस प्रकार की घटनाओं को रोके हमारी गाय हमारे समाज में पूजनीय हैं. इस प्रकार की घटना कहीं ना कहीं गलत सोच को बढ़ावा देती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow