Deoband News: कार ने बुग्गी में मारी टक्कर, भैंसे की मौत, मालिक घायल

उसके भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि कार चालक यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है। मोहल्ला मुलतानियान निवासी मो. आरिफ रात करीब नौ बजे शुगर मिल से...

Feb 10, 2025 - 22:29
 0  19
Deoband News: कार ने बुग्गी में मारी टक्कर, भैंसे की मौत, मालिक घायल
प्रतीकात्मक चित्र

अशफाकउल्लाह खां मार्ग पर हुआ हादसा, कार चालक यूपी पुलिस में एसआई

By INA News Deoband.

देवबंद: नगर के अशफाकउल्लाह खां (मजनूवाला) मार्ग पर रविवार की रात्रि तेज गति कार ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी। इसमें बुग्गी चला रहा किसान घायल हो गया। जबकि उसके भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि कार चालक यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है। मोहल्ला मुलतानियान निवासी मो. आरिफ रात करीब नौ बजे शुगर मिल से गन्ना डालकर भैंसा बुग्गी से वापस घर लौट रहा था।जब वह अशफाकउल्लाह खां मार्ग पर पहुंचा तो पीछे से आई पुलिस लिखी तेज गति वैगनआर कार ने बुग्गी में टक्कर मार दी।

Also Read: Hardoi News: अगर आपका भी ट्रैफिक चालान है पेंडिंग तो फटाफट कर लें ये काम, 08 मार्च को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि आरिफ सड़क पर काफी दूर गिरा और घायल हो गया। जबकि उसके भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि कार को कब्जे में ले लिया। कार चालक पुलिस में एसआई है और मेरठ के किसी थाने में तैनात है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow