Saharanpur News: RTO कार्यालय पर गरजे भाकियू तोमर के किसान
भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा की विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनने से लेकर वाहन फिटनेस तक के कोई भी काम बगैर रिश्वत के नहीं होता है उन्होंने कहा कि विभा...

By INA News Saharanpur.
सहारनपुर: RTO कार्यालय यूं तो लंबे समय से भ्रष्टाचार के कारण चर्चाओं में रहता है लेकिन आज भारतीय किसान यूनियन तोमर से जुड़े किसानों ने विभागीय अफसरो पर जमकर अवैध उगाही के गंभीर आरोप लगाए.
भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल किसानों ने RTO कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक पांच सूत्रीय ज्ञापन भी विभागीय अधिकारियों को सोपा भाकियू तोमर के प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक ने कहा कि RTO विभाग में अवैध वसूली का कारोबार दिन दूना रात चौगना बढ़ रहा है.
भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा की विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनने से लेकर वाहन फिटनेस तक के कोई भी काम बगैर रिश्वत के नहीं होता है उन्होंने कहा कि विभाग के अफसरो के संरक्षण में बगैर नंबर प्लेट के ओवरलोड डंपर एवं ट्रैक्टर ट्रालीया सड़कों पर फराटे भरते हुए लोगों की जिंदगियां छीन रहे हैं.सौरभ त्यागी ने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी बंद नहीं हुई तो उसके बाद भाकियू तोमर RTO कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होगी प्रदर्शन के दौरान महिला किसानों की भी खासी भागीदारी रही प्रदर्शनकार्यों में मुजीबुर रहमान रियाज सरवन शर्मा सुंदरलाल रॉबिन व अलीम मुख्य रूप से मौजूद रहे.
What's Your Reaction?






