Shahjahanpur News: पुलिस ने पत्नी-बच्चों पर चाकू से हमला करने वाले को किया गिरफ्तार
दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत्त हुए निर्मल कुमार ने अपनी दूसरे नंबर की बेटी शालू का विवाह विक्रम सिंह निवासी नोनमगंज पंचालघाट बहादुरपुर थाना कादरीगेट जि...

Report: फैयाज उद्दीन साग़री
By INA News Shahjahanpur.
शाहजहांपुर: सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक की आर्य नगर कॉलोनी में पत्नी-बच्चों पर चाकू व कैंची से हमला करने के आरोपी विक्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मायके से ससुराल नहीं जाने पर दंपती के बीच विवाद हुआ था। आवेश में आकर उसने ताबड़तोड़ वार किए थे। पुलिस ने कैंची व चाकू भी बरामद कर लिया है।
दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत्त हुए निर्मल कुमार ने अपनी दूसरे नंबर की बेटी शालू का विवाह विक्रम सिंह निवासी नोनमगंज पंचालघाट बहादुरपुर थाना कादरीगेट जिला फर्रुखाबाद से किया था।
Also Read: Saharanpur News: RTO कार्यालय पर गरजे भाकियू तोमर के किसान
मेडिकल स्टोर संचालक विक्रम शराब के नशे में काफी समय से शालू को परेशान कर रहा था। 24 फरवरी को मारपीट के दौरान शालू ने पुलिस बुलाई तो पति भाग गया था। पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद कर रिपोर्ट दर्ज की थी।विक्रम अपने ऊपर दर्ज कराई रिपोर्ट को वापस लेने का दबाव बना रहा था। सोमवार को तड़के ससुराल आए विक्रम ने पत्नी शालू, बेटी सिमर, स्वाति और बेटे आर्यन के ऊपर हमला कर दिया था। चाकू व कैंची से वार किए थे। ससुर निर्मल और पड़ोसी अमित को भी चोट लगी थी।
घटना के बाद किराये के कमरे में रहने वाली सिपाही सीमा के कमरे में आग लगा दी थी। तीसरे मंजिल पर चढ़कर छत से कूदकर जान देने की धमकी दी थी। शालू की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने शालीमार गार्डन मैरिज लॉन के पास से उसकी गिरफ्तारी दिखाई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी ने उसे गाली दी, जिससे गुस्से में उसने हमला किया था।
What's Your Reaction?






