Saharanpur : ऑपरेशन सवेरा में बडगांव पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़ा, 350 ग्राम स्मैक बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में बडगांव थाना पुलिस ने चेकिंग
सहारनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सहारनपुर परिक्षेत्र के तीन जिलों में नशे के अवैध कारोबार और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन सवेरा चलाया जा रहा है। इसका नारा है नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर। इस अभियान में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में बडगांव थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को दल्हेडी पुलिया के पास मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया। आरोपी अदनान पुत्र गफ्फार निवासी धानवा थाना तितरो जिला सहारनपुर और जुनैद पुत्र यामीन निवासी धानवा थाना तितरो जिला सहारनपुर हैं।
आरोपियों के पास से कुल 350 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इसमें अदनान के पास 200 ग्राम और जुनैद के पास 150 ग्राम स्मैक था। इसकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये है। साथ ही एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर बडगांव थाने में मुकदमा संख्या 249/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी से नशा तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपी को कानूनी कार्रवाई के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
Also Click : हैलो इंडिया... ये वीडियो आपके लिए': ब्राजीलियन मॉडल लैरिसा नेरी ने राहुल गांधी के वोट चोरी दावे पर तोड़ी चुप्पी
What's Your Reaction?