Sambhal : सम्भल में फिर उठा नाम बदलने का मुद्दा, मौहल्लों के नाम बदलने की उठी मांग, हिंदू जागृति मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि सम्भल का वर्तमान नाम अपभ्रंश रूप है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सतयुग में इस क्षेत्र का नाम सत्यवृत था। कहा जाता है कि

Nov 7, 2025 - 21:39
 0  42
Sambhal : सम्भल में फिर उठा नाम बदलने का मुद्दा, मौहल्लों के नाम बदलने की उठी मांग, हिंदू जागृति मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Sambhal : सम्भल में फिर उठा नाम बदलने का मुद्दा, मौहल्लों के नाम बदलने की उठी मांग, हिंदू जागृति मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल एक बार फिर नाम परिवर्तन को लेकर चर्चा में है। शुक्रवार को हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने तहसील सम्भल पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंच ने शहर के दो मौहल्लों शहजादी सराय और आलम सराय के नाम बदलकर क्रमशः महद्गिरि और पिंगल किए जाने की मांग की है।

मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि सम्भल का वर्तमान नाम अपभ्रंश रूप है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सतयुग में इस क्षेत्र का नाम सत्यवृत था। कहा जाता है कि इसी नाम के आधार पर शहर में स्थित एक पुलिस चौकी का नाम पहले ही “सत्यवृत चौकी” रखा गया है। मंच कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए अब शहर के पारंपरिक नामों को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है।अजय शर्मा ने कहा कि सम्भल के शहजादी सराय का नाम महद्गिरि और आलम सराय का नाम पिंगल किया जाने का आग्रह किया है। मंच के अनुसार ये नाम धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अधिक उपयुक्त हैं। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी वार्ता की है और प्रारंभिक सहमति प्राप्त हुई है।

ज्ञापन देने के दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर के ऐतिहासिक महत्व को पुनः स्थापित करने की मांग दोहराई और कहा कि नाम परिवर्तन से स्थानीय लोगों की सांस्कृतिक पहचान को बल मिलेगा। मंच का कहना है कि यह कदम किसी समुदाय के विरोध में नहीं बल्कि सम्भल की प्राचीन विरासत को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

Also Click : हैलो इंडिया... ये वीडियो आपके लिए': ब्राजीलियन मॉडल लैरिसा नेरी ने राहुल गांधी के वोट चोरी दावे पर तोड़ी चुप्पी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow