Hardoi : डॉक्टर हरिशंकर मिश्र लॉ कॉलेज में विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक डिप्टी देवेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं और जिला प्राधिकरण की मुफ्त कानू

Nov 9, 2025 - 22:52
 0  25
Hardoi : डॉक्टर हरिशंकर मिश्र लॉ कॉलेज में विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित
Hardoi : डॉक्टर हरिशंकर मिश्र लॉ कॉलेज में विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

हरदोई के डॉक्टर हरिशंकर मिश्र लॉ कॉलेज मलिहामऊ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता शिविर हुआ। शिविर की शुरुआत सरस्वती पूजा और वंदना से हुई।

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक डिप्टी देवेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं और जिला प्राधिकरण की मुफ्त कानूनी सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने विधिक सेवा दिवस के उद्देश्य भी बताए।

मुख्य अतिथि विनोद कुमार मिश्रा ने विधिक सेवा दिवस और भारतीय संविधान पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कानूनी मदद के लिए संविधान की जानकारी जरूरी है। नालसा की हेल्पलाइन के बारे में भी बताया।प्राचार्य प्रभात दीक्षित ने धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं। शिविर का संचालन सहायक प्रवक्ता श्रेया श्रीवास्तव ने किया।

इसमें सहायक प्रवक्ता चांद बाबू, अतेंद्र कुमार मौर्य, नील गगन, नफीस अहमद, वंदना दीक्षित, पीएलवी दिनेश कुमार, अर्जुन और कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने भरा गणना प्रपत्र, मतदाताओं से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में जुड़ने की अपील

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow