पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को मिलेगी छत, आवास निर्माण के लिए मिलेंगे 2.5 लाख रुपये
बीएलसी (लाभार्थी आधारित आवास निर्माण योजना) के अंतर्गत आवेदन करने की दशा में नगरीय क्षेत्र में भूमि का होना आवश्यक है। इस योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपये का लाभ पाने के लिए तीन लाख रुपये वार्षिक आय...
By INA News Hardoi.
प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय 2.0 योजना की वेबसाइट पीएमएवाई डाट एमआईएस डाट 2.0 खुल गई है। योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन एवं पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास का लाभ उन लाभार्थियों को दिया जाएगा, जिनके पास अपना आवास नहीं है। योजना के अंतर्गत बीएलसी (लाभार्थी आधारित आवास निर्माण योजना), एएचपी (भागीदारी में किफायती आवास), सीएलएसएस (क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम) योजनाओं के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए पीओ डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय 2.0 के अंतर्गत आवास का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक पास बुक, आय प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति के होने की दशा में जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
बीएलसी (लाभार्थी आधारित आवास निर्माण योजना) के अंतर्गत आवेदन करने की दशा में नगरीय क्षेत्र में भूमि का होना आवश्यक है। इस योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपये का लाभ पाने के लिए तीन लाख रुपये वार्षिक आय सीमा का होना आवश्यक है। सीएलएसएस (क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम) योजना के अंतर्गत तीन लाख रुपये की सीमा से अधिक आय वाले परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब निराश्रित पशुओं के संरक्षण की कवायद शुरू, 12 दिसंबर तक चलाया जाएगा अभियान
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थी को बैंक से लिए गए होम लोन पर ब्याज में दो से ढाई प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। जनपद के सभी 13 निकायों के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय 2.0 के अंतर्गत एएचपी (भागीदारी में किफायती आवास) योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। जनपद के किसी भी निकाय में सरकारी अथवा गैर सरकारी विभाग आवासीय योजना के तहत टाउनशिप अथवा मल्टीप्लैक्स भवन नहीं बना रहा है।
इस कारण से जनपद के नगरीय क्षेत्र के परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत लाभार्थी एएचपी (भागीदारी में किफायती आवास) योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकेंगे। नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले आवासहीन परिवारों का अपने आवास का सपना जल्द पूरा होगा। केंद्र सरकार के नगरीय विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए वेबसाइट का शुभारंभ कर दिया गया है। विभागीय वेबसाइट के शुरू होने के साथ ही लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण योजना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की अन्य योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
What's Your Reaction?