Hardoi News: तेज रफ्तार ट्रक से बचने के प्रयास में थानाध्यक्ष की गाड़ी टकराई पेड़ से, थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी घायल।
जोनल चेकिंग अभियान में अरवल थाने का दिन गुरुवार है, जिस कारण थानाध्यक्ष अरवल विवेक वर्मा द्वारा अपने साथी कांस्टेबल ...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरपालपुर/अरवल। जोनल चेकिंग से वापस थाने जा रहे थानाध्यक्ष की गाड़ी तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जिससे थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। आपको बता दें कि पूरे जिले में जोनल चेकिंग अभियान में अरवल थाने का दिन गुरुवार है, जिस कारण थानाध्यक्ष अरवल विवेक वर्मा द्वारा अपने साथी कांस्टेबल अंकुर कुमार एवं चालक विवेक के साथ थानाध्यक्ष द्वारा जोनल चेकिंग की जा रही थी। सुबह 4:00 बजे कटरा बिल्हौर हाईवे पर ग्राम शेखवापुर के पास सामने से आ रहे हैं तेज रफ्तार ट्रक द्वारा पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी गई जिससे गाड़ी सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई और थानाध्यक्ष विवेक वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और बाकी दोनों कांस्टेबल भी मामूली रूप से घायल हो गए।
थानाध्यक्ष को ज्यादा चोट आने का कारण यह रहा कि ट्रक द्वारा गाड़ी में थानाध्यक्ष की साइड में ही टक्कर मारी गई। आनन फानन में ग्रामीणों एवं कांस्टेबल अंकुर कुमार तथा कांस्टेबल विवेक कुमार द्वारा घटना के संबंध में स्थानीय हरपालपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लाया गया, जहां से तीनों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को वापस भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा के सिर में तथा कमर में चोट आई है परंतु इतनी चोट होने के बावजूद भी थानाध्यक्ष एवं अन्य सिपाहियों द्वारा थाने में ही स्वास्थ्य लाभ लेकर जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, जो तारीफ के काबिल है।
What's Your Reaction?