Hardoi News: ग्राम पंचायत `हाजीपुर' का नाम होगा `सियारामपुर', जिला पंचायत हरदोई की बैठक में हुआ अनुमोदन। 

क्षेत्र पंचायत शाहाबाद के 15 प्रस्तावों पर निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत द्वारा अपने सदस्यों के प्रस्ताव पर निर्माण ....

Apr 30, 2025 - 13:29
 0  66
Hardoi News: ग्राम पंचायत `हाजीपुर' का नाम होगा `सियारामपुर', जिला पंचायत हरदोई की बैठक में हुआ अनुमोदन। 

हरदोई: मंगलवार को प्रेमावती पी०के०वर्मा, अध्यक्ष, जिला पंचायत, हरदोई की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली बैठक में बताए गए बिंदुओं पर हुई प्रगति को लेकर विशेषकर बात की गई। जनपद हरदोई के विकास खण्ड भरावन की ग्राम पंचायत "हाजीपुर" का नाम बदल कर "सियारामपुर" किये जाने के सम्बन्ध में सर्व सम्मति से बैठक में अनुमोदन किया गया। बता दें कि यह जिले में पहला ऐसा मामला है, जब किसी ग्राम पंचायत का नाम सर्वसम्मति से बदलने को लेकर समर्थन मिला। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित अशोक अग्रवाल, सदस्य, विधान परिषद ने कहा कि इस ग्राम की कुल जनसंख्या 1118 है तथा 209 परिवार ग्राम में निवास करते हैं। इस ग्राम में कोई मुस्लिम परिवार नही रहता है। अतैव हाजीपुर ग्राम का नाम बदलकर सियारामपुर किये जाने पर ग्रामीणों में काफी हर्ष होगा।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा क्षेत्र पंचायत शाहाबाद के 15 प्रस्तावों पर निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत द्वारा अपने सदस्यों के प्रस्ताव पर निर्माण कार्य कराये जाते हैं, धनराशि की उपलब्धतता को देखते हुये अन्य कार्य कराये जाने हेतु प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त नही की गयी तथा प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया गया। बैठक में निर्माण समिति की बैठक दिनांक 11 अप्रैल, 2025 की कार्यवाही का अनुमोदन भी किया गया। इसके अतिरिक्त पंचायती राज समिति (2024-25) की बैठक में लिये गये निर्णय के आदेश के कम में विकास खण्ड मल्लावां के ग्राम गोसवा में शारदा के मकान से मल्लावां सम्पर्क मार्ग तक जर्जर सड़क का पुर्ननिर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में सर्व सम्मति से निर्णय लिये गया। प्रेमावती पी०के० वर्मा, अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया गया। उन्होने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोक सभा और सभी राज्य विधान सभाओं के चुनावों को एक साथ कराना है, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके एवं देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जा सके। संसद में इस विधेयक को पारित कर कानूनी रूप दिये जाने हेतु जिला पंचायत में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा एकमत से प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक मे अशोक अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद, अनोखेलाल, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, हरपालपुर, संजीव गुप्ता, रवि वर्मा, सर्वेन्द्र कुमार गुप्ता, दीन दयाल वर्मा, नीलकमल, पूजा देवी, पुष्पा आदि सदस्यगण तथा सौम्या गुरूरानी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रदीप कुमार गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी, अर्चना रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी, के०के०राठौर, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत विभाग, राज कुमार मौर्या, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि० एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Also Read- Hardoi News: एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया, अभद्र व्यवहार करने व रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर हुयी कार्रवाई

बैठक का समापन करते हुये प्रेमावती पी०के०वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि जिला पंचायत हरदोई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन व प्रेरणा से सकारात्मक ऊर्जा के साथ जनपद हरदोई का ग्रामीण क्षेत्र निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मैंने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने उत्तरदायित्वों का निवर्हन करते हुये जनकल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया है। उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया। जबकि बैठक का संचालन प्रदीप कुमार गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।