नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हुई FIR? पहलगाम हमले पर पोस्ट के लिए लगा देशद्रोह का आरोप, कौन है नेहा सिंह राठौर, पढ़ें पूरी खबर।
पहलगाम आतंकवादी हमलों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर कथित ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट के बाद नेहा सिंह पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में देशद्रोह का मामला...
राजनीतिक गीतों के लिए मशहूर भोजपुरी गायिका और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर एक बड़े कानूनी विवाद में फंस गई हैं। पहलगाम आतंकवादी हमलों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर कथित ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट के बाद नेहा सिंह पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। लखनऊ के गुडंबा के रहने वाले कवि अभय प्रताप सिंह ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नेहा सिंह राठौर बीएनएस की 11 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उनके गानों में राजनीतिक कटाक्ष, सामाजिक मुद्दे और जन जागरूकता का पुट रहता है। जिसकी वजह से वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
- कौन है नेहा सिंह राठौर
नेहा सिंह राठौर का जन्म बिहार के कैमूर जिले में हुआ था और ये एक लोक गायिका हैं, जो कि भोजपुरी भाषा में गाती हैं.नेहा पब्लिक का एक लोकगीत जो “इलाहाबाद यूनिवर्सिटी” पर बना था. वो काफी वायरल हुआ था. जिसके साथ ही वो सुर्खियों में आई थी. बिहार में का बा?, UP में का बा? और UP में का बा? पार्ट -2 इनके द्वारा गाए गे गाने हैं जो काफी ज्यादा वायरल हुए थे. इन गानों के चलते उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुए हैं.नेहा सिंह राठौड़ ने साल 2022 में हिमांशु सिंह से शादी की थी।
- विवादों से रहा है पूराना नाता-
कि यूपी में का बा? - यूपी में का बा' गाने को लेकर गायिका नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस गाने के जरिए नेहा ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी में गंगा में बहते शवों के वायरल हुए फोटो, हाथरस रेप कांड और लखीमपुर खीरी में किसानों की 'हत्या' मामले को लेकर योगी पर निशाना साधा था. गाने को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. नेहा का ये गाना यूपी चुनाव के आसपास आया था. इस गाने के बाद उन्होंने यूपी में का बा' पार्ट-2 भी लॉन्च किया था।
कोविड-19 को लेकर किया था विवादित पोस्ट- देश में लॉकडाउन और कोविड-19 के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गईं थी. 'बेरोजगारी' पर भोजपुरी सिंगर ने सॉन्ग बनाया था और सरकार पर जमकर निशाना साधा था. इस गाने को लेकर नेहा सिंह राठौर विवादों में घिर गई थी। ऐसे ही कई और भी मामले है।
What's Your Reaction?