Deoband : सास की हत्या में बहू गिरफ्तार, जमीन के लिए किया गया था कत्ल
परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए बहू शिक्षा ने बताया था कि सास ने कुछ देर बाद आने की बात कहकर उसे घर भेज दिया था। मामले में वृद्धा के छोटे बेटे विनोद की तह
26 अगस्त को रसूलपुर गांव में मिला था शव, गला रेत कर गई थी हत्या
देवबंद। रसूलपुर टांक गांव में करीब दो माह पूर्व हुई वृद्धा विद्या देवी (80) की हत्या उसी की बहू ने की थी। शनिवार को पुलिस ने हत्यारोपी बहू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि मकान और खेती की जमीन की खातिर सास की गला रेत कर हत्या की थी। बता दें कि 26 अगस्त को विद्या देवी का शव एक खेत में पड़ा मिला था, जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। विद्या देवी बड़े बेटे लोकेंद्र की पत्नी शिक्षा के साथ खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी। जिसके बाद उसका शव खेत में पड़ा मिला था।
परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए बहू शिक्षा ने बताया था कि सास ने कुछ देर बाद आने की बात कहकर उसे घर भेज दिया था। मामले में वृद्धा के छोटे बेटे विनोद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को शिक्षा को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में हत्यारोपी बहू ने बताया कि सास मकान और खेती की जमीन उनको देने के बजाए देवर विनोद के नाम करना चाहती थी। इसी के चलते उसने हत्या की योजना बनाई और घास लाने के बहाने खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बहू को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
What's Your Reaction?









