Deoband News: दारुल उलूम देवबंद की अपील- जाएरीन से सहयोग की दरख्वास्त। 

Apr 7, 2025 - 15:29
Apr 7, 2025 - 15:29
 0  25
Deoband News: दारुल उलूम देवबंद की अपील- जाएरीन से सहयोग की दरख्वास्त। 

देवबंद: देश के प्रतिष्ठित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने हाल ही में एक अहम अपील जारी करते हुए अपने यहां आने वाले जाएरीन (ज़ियारत करने वालों) से गुज़ारिश की है कि वे अपने साथ छोटे बच्चों और महिलाओं को लेकर संस्थान में दाख़िल न हों।

इस फ़ैसले के पीछे संस्थान की यह दलील है कि ईद के बाद देश भर से हज़ारों तलबा (विद्यार्थी) नए दाख़िले के लिए देवबंद पहुंचते हैं, और इन दिनों में दारुल उलूम के कैंपस में अत्यधिक भीड़ और हलचल देखी जाती है। ऐसे में पढ़ाई की तैयारी, एडमिशन प्रक्रिया और तलबा की दिनचर्या में कोई विघ्न न आए, इसलिए यह एहतियाती क़दम उठाया गया है। दारुल उलूम ने यह अपील शांति, अनुशासन और तालीमी माहौल को क़ायम रखने के उद्देश्य से की है।

Also Read- Sambhal News: कूटरचित तरीके से आधार अपडेट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़- फ़र्ज़ी तरीके से गैंग बनाता था पैन कार्ड, पासपोर्ट व जन्म प्रमाण-पत्र।

प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक गोरा ने भी इस फ़ैसले की ताईद करते हुए आम लोगों से दरख्वास्त की है कि वे दारुल उलूम के इस हिकमत-भरे फ़ैसले का पूरा सम्मान करें और तावुन (सहयोग) का मुज़ाहिरा करें। उन्होंने कहा कि दीनी इदारों की तालीमी फिज़ा को बरक़रार रखना हम सब की जिम्मेदारी है और हमें उनके निज़ाम और अदब का पूरा ख़याल रखना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।