Sambhal News: कूटरचित तरीके से आधार अपडेट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़- फ़र्ज़ी तरीके से गैंग बनाता था पैन कार्ड, पासपोर्ट व जन्म प्रमाण-पत्र। 

थाना बहजोई पर चंद्रसेन द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि विनोद द्वारा उसके मरणासन्न पुत्र के नाम पर एक ट्रैक्टर धोखाधड़ी....

Apr 7, 2025 - 15:18
 0  467
Sambhal News: कूटरचित तरीके से आधार अपडेट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़- फ़र्ज़ी तरीके से गैंग बनाता था पैन कार्ड, पासपोर्ट व जन्म प्रमाण-पत्र। 

रिपोर्ट- उवैस दानिश

सम्भल। कूटरचित तरीके से पैन कार्ड, पासपोर्ट व जन्म प्रमाण-पत्र बनाने एवं आधार अपडेट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह में संलिप्त चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके पास से लैपटॉप व फिंगर प्रिंटर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए हैं। एसपी ने खुलासा करते हुए बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बताते चलें कि थाना बहजोई पर चंद्रसेन द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि विनोद द्वारा उसके मरणासन्न पुत्र के नाम पर एक ट्रैक्टर धोखाधड़ी करके खरीदा गया था जिस गैर कानूनी तरीके से बेच दिया गया था साथ ही विनोद द्वारा अपने पिता की कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी का आधार में उम्र कम कराकर पिता के नाम पर पॉलिसी लाभ लिया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया और विनोद से पूछताछ के दौरान उसके पिता के नाम पर दो आधार कार्ड मिले जिनका नंबर एक ही था मगर दोनों पर जन्मतिथि अलग-अलग थी जब आधार कार्ड की अपडेशन हिस्ट्री चेक की गई तो आधार कार्ड में जन्मतिथि 21 वर्ष कम कराई गई थी पॉलिसी पाने के लिए तीन हज़ार रुपए देकर बिना किसी दस्तावेज़ के घर आकर कुछ व्यक्तियों द्वारा यह काम कराया गया था।

Also Read- Deoband News: सदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला मजदूर का शव

इसकी गहनता से पुलिस द्वारा जांच करते हुए चार अभियुक्तों आशीष, धर्मेंद्र, रौनक  व कासिम को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद चौंकाने वाले तथ्य पुलिस के सामने आए। यह लोग आधार कार्ड में परिवर्तन के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं लेते थे जो संशोधन के लिए प्रपत्र मांगे जाते थे वह खुद ही फर्जी तरीके से तैयार करते थे। दिसंबर 2024 के बाद फर्जी जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करने से उम्र में बदलाव नहीं होने के कारण इस गिरोह के सदस्यों ने फर्जी पासपोर्ट बनाकर आधार कार्ड में जन्मतिथि परिवर्तित करना शुरू किया। इनके पास से छह लैपटॉप सहित आधार कार्ड संशोधन में प्रयोग होने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। इनके पास से अलग-अलग राज्यों के 42 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, छह बने हुए पासपोर्ट व पैन कार्ड फिंगर अपडेट आवेदन प्रपत्र आदि बरामद हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।