Ballia News: किशोर का तालाब से शव बरामदगी के लिए चौकी प्रभारी ने वर्दी उतार कर लगायी छलांग।
बलिया के उभांव थाने की सीयर पुलिस चौकी क्षेत्र नवीन मंडी स्थित तालाब में नहाते समय डूबे किशोर अल्तमश कस्बा निवासी की डूबने....

Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया के उभांव थाने की सीयर पुलिस चौकी क्षेत्र नवीन मंडी स्थित तालाब में नहाते समय डूबे किशोर अल्तमश कस्बा निवासी की डूबने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां तालाब के किनारे युवक का कपड़ा देख कर घटना का जायजा लेते हुए वर्दी उतार इंचार्ज बांके बहादुर सिह ने स्वंय तालाब में छलांग लगा दी,उनका साहस देखकर पिपरौली बड़ागांव के पूर्व प्रधान अब्दुल रहमान सहित गांव अन्य दो तीन लोग तालाब में कुद पड़े काफी प्रयास के बाद किशोर के शव को तालाब से बाहर निकाल कर शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया।
जहांगिर गंज वार्ड न.13 सहित आस पास के गांव पुलिस चौकी प्रभारी बांके बहादुर के बहादुरी और साहस की चर्चा व्याप्त है.
What's Your Reaction?






