Kanpur News: विकलांग एसोसिएशन ने आयोजित किया दिव्यांगजनों के लिये सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर।
दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 18 दिव्यांगजनों ने विवाह के लिए...

कानपुर। विकलांग एसोसिएशन द्वारा शास्त्री नगर बड़ा सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नं0 4 में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 18 दिव्यांगजनों ने विवाह के लिए पंजीकरण कराया।
विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों का विवाह बहुत कठीनाई से हो पाता है। दिव्यांगजनों की विवाह की समस्या को देखते हुए घर बसाओ पुण्य कमाओ योजना एसोसिएशन ने शुरू किया है। जो दिव्यांगजन सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं व सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते हैं वो मो0नं0 9919629658, 9335234399 पर व शास्त्री नगर बड़ा सेन्ट्रल पार्क बगिया, कानपुर नगर में प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक लगने वाले शिविर में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
Also Read- Kanpur News: फिर चला महंगी किताबों,फीस वृद्धि और हॉस्पिटल की लूट के खिलाफ अभियान।
आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित, वैभव दिक्षित, गौरव कुमार, सरला, रंजीत सिंह आदि शामिल थे।
What's Your Reaction?






