Hardoi: हरदोई के पर्यटन स्थलों एवं चौराहों के कायाकल्प में तेजी लाने के निर्देश- जिलाधिकारी अनुनय झा
हरदोई में पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने धार्मिक स्थलों और प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए
जनपद हरदोई में पर्यटन स्थलों एवं प्रमुख चौराहों के कायाकल्प को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आज विवेकानंद सभागार में पर्यटन विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रस्तावित पर्यटन संबंधी सौंदर्यीकरण एवं आधारभूत सुविधाओं के कार्यों को तत्काल प्रभाव से तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण की जाएं।
बैठक में चतुर्भुज भगवान मंदिर, बाबा देव स्थान, मां कसूमरा देवी मंदिर (बावन) सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर चल रहे अवस्थापना सुविधाओं के विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विकास का उद्देश्य केवल स्थलों का सौंदर्यीकरण नहीं है, बल्कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है। साथ ही उन्होंने नुमाइश चौराहे के विकास कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी दी कि यदि विकास कार्यों में अनावश्यक देरी पाई गई तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी लंबित परियोजनाओं को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read- Hardoi : पाली में शिव प्रभा हॉस्पिटल का शुभारंभ, विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए
What's Your Reaction?