Lucknow News: सहायक आचार्य चयन परीक्षा- 06 मण्डलों में 52 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा, 82,876 परीक्षार्थी होंगे शामिल। 

मुख्य सचिव ने उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य चयन परीक्षा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं...

Apr 15, 2025 - 15:04
 0  16
Lucknow News: सहायक आचार्य चयन परीक्षा- 06 मण्डलों में 52 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा, 82,876 परीक्षार्थी होंगे शामिल। 

लखनऊः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य चयन परीक्षा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल, 2025 को दो पालियों में प्रस्तावित है। आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर एवं वाराणसी समेत कुल 06 मण्डलों में 52 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 82,876 परीक्षार्थी शामिल होगें।

उन्होंने परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर परीक्षा की सभी तैयारियां एक दिन पूर्व सुनिश्चित करा ली जाए। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। केंद्रों पर पेयजल, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं रहें और सभी सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहें।

उन्होंने कहा कि एक अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी तथा जनपदीय पुलिस प्रमुख के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी (सुरक्षा) नामित किया जाये। गोपनीय सामग्री के भंडारण हेतु कोषागार में स्ट्रांग-रूम की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक जनपद में एक-एक जनपदीय समन्वयी पर्यवेक्षक की तैनाती की जाये।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की निगरानी रखने के लिए मुख्यालय एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये तथा परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाये। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु समुचित सशस्त्र पुलिस बल एवं शांति व्यवस्था हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। केंद्र अधीक्षक सहित परीक्षा से संबंधित सभी स्टाफ की विधिवत ब्रीफिंग परीक्षा से पूर्व करा दी जाए।

Also Read- Lucknow News: सीएम योगी के निर्देश पर परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में जुटा आयोग।

बैठक में बताया गया कि नोडल अधिकारी और नोडल पुलिस अधिकारी नामित किया जा चुके हैं। आयोग स्तर पर प्रेक्षकों (मा० सदस्य), समन्वयी प्रेक्षकों व केंद्रवार तैनात पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है। गोपनीय सामग्री आज शाम तक 100 प्रतिशत पहुंच जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जा रहा है।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।