Lucknow News: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वितीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर रविंद्र गार्डन अलीगंज में आयोजित भंडारे में हुए सम्मिलित। 

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज लखनऊ स्थित रविन्द्र गार्डेन में ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल के पावन अवसर....

May 20, 2025 - 18:30
May 20, 2025 - 18:31
 0  46
Lucknow News: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वितीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर रविंद्र गार्डन अलीगंज में आयोजित भंडारे में हुए सम्मिलित। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज लखनऊ स्थित रविन्द्र गार्डेन में ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की मंगलकामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। 

श्री खन्ना ने कहा कि हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित बड़े मंगल का दिन उत्तर प्रदेश, विशेष रूप से राजधानी लखनऊ में एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। बड़ा मंगल उत्तर भारतीय लोक आस्था का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। लखनऊ की धरती पर यह पर्व सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है।

Also Read- Hardoi News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने निकाली तिरंगा यात्रा।

श्री खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि हनुमान जी समाज को शक्ति, भक्ति और सेवा का संदेश देते हैं। हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी आस्था को सेवा में बदलना चाहिए। जब हम एक-दूसरे की मदद करेंगे, तभी सच्चे अर्थों में धर्म की विजय होगी और मानवता का कल्याण होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।