हरदोई: 6 वाहनों को सीज किया, हेलमेट के लिए 196 व तीन सवारी के लिए 37 चालान किये
हेलमेट के लिए 196, सीट बेल्ट के लिए 16, नो पार्किंग के लिए 17, तीन सवारी के लिए 37, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 26, विधि नियमों का उल्लंघन के लिए 19, गलत नंबर प्लेट के लिए 10, बिना बीमा के वाहन चालको के..
By INA News Hardoi.
बुधवार को सडक सुरक्षा माह नवम्बर 2024 अभियान के अन्तर्गत वाहन चालकों व आमजनमानस को यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया गया। सडक सुरक्षा माह नवम्बर 2024 अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों (जैसे: दो पहिया वाहन बिना हेलमेट ना चलाना, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि) के प्रति जागरुक करना है।
यातायात /जनपद पुलिस द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत जगह- जगह अभियान चलाकर पम्पलेट वितरित कर वाहन चालकों को जागरूक कर प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गयी।
यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह से मिले विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विकासशील मुद्दों पर की बात
जनपद हरदोई में “सडक सुरक्षा माह नवम्बर 2024” अभियान के अंतर्गत विधि विरुद्ध चल रहे कुल 328 वाहनों के चालान कर कुल रु0 286500 ₹ का जुर्माना किया गया एवं 6 वाहनों को सीज किया गया।
इस क्रम में हेलमेट के लिए 196, सीट बेल्ट के लिए 16, नो पार्किंग के लिए 17, तीन सवारी के लिए 37, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 26, विधि नियमों का उल्लंघन के लिए 19, गलत नंबर प्लेट के लिए 10, बिना बीमा के वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही के लिए 09 व अन्य मद में के लिए 17 चालान किये गए।
What's Your Reaction?