Hardoi : बेनीगंज में नशीला पदार्थ देकर वाहन चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, बोलेरो और सामान बरामद
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेनीगंज थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विपुल कुमार, पुत्र मुकुट बिहारी, निवासी आमाघाट, थाना संदना, जनपद सी
Hardoi : बेनीगंज थाना क्षेत्र के महुआकोला गांव के निवासी देशराज, पुत्र लालता प्रसाद, ने 7 जुलाई 2025 को थाना बेनीगंज में शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि वह अपनी बोलेरो गाड़ी को बुकिंग पर बरेली ले जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी बुक करने वाले युवक ने उन्हें लस्सी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उनका मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी चुराकर फरार हो गया। इस मामले में थाना बेनीगंज में मुकदमा संख्या 273/25 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) और 123 के तहत कार्रवाई शुरू की गई। जांच के दौरान धारा 317(2), 318(4), 338, 336(3), और 340(2) बीएनएस को भी जोड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेनीगंज थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विपुल कुमार, पुत्र मुकुट बिहारी, निवासी आमाघाट, थाना संदना, जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई बोलेरो गाड़ी (फर्जी नंबर प्लेट UP32 DN 9748), पीड़ित का मोबाइल और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। पूछताछ में विपुल ने बताया कि वह चोरी की गाड़ियों की नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेच देता था। इस मामले में चोरी की बोलेरो की मूल नंबर प्लेट (UP27AK 6957) को हटाकर फर्जी नंबर प्लेट (UP32 DN 9748) लगाई गई थी।
विपुल का आपराधिक इतिहास भी सामने आया। वह पहले अयोध्या और सीतापुर के विभिन्न थानों में चोरी, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट, और अवैध हथियार से संबंधित सात मामलों में शामिल रहा है। इनमें अयोध्या के कोतवाली थाने में 2022 और 2023 में दर्ज मामले और सीतापुर के हरगांव थाने में 2023 में दर्ज मामले शामिल हैं।
इस कार्रवाई में बेनीगंज थाना की पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, उपनिरीक्षक शमशेर अहमद, कांस्टेबल मोहित कुमार, अमित कुमार, बच्चन सिंह, और आफताब अहमद शामिल रहे। स्वाट/सर्विलांस टीम में हेड कांस्टेबल अनिल सिंह चंदेल (प्रभारी), रामकृष्ण द्विवेदी, संजय कुमार, आनंद कुमार विश्वकर्मा, सागर चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह, और कांस्टेबल राजकुमार, ओमवीर सिंह, नितिन कुमार, उज्जवल चौहान, और यादवेंद्र शामिल थे।
Also Click : Hardoi : सांडी में पारिवारिक विवाद में मारपीट, एक की मौत, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
What's Your Reaction?