Hardoi : गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन इनामी अपराधियों को कछौना पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, थाना बघौली के प्रभारी निरीक्षक ने चार अपराधियों के खिलाफ धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में कुल चार ना

Sep 14, 2025 - 15:38
 0  21
Hardoi : गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन इनामी अपराधियों को कछौना पुलिस ने किया गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन इनामी अपराधियों को कछौना पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई जिले में थाना कछौना की पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। प्रत्येक पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। ये आरोपी ग्राम उमरापुर के निवासी हैं और संगठित गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल चोरी, लूट और अन्य अपराधों में लिप्त रहे हैं। थाना बघौली में दर्ज मुकदमे के आधार पर गिरफ्तारी हुई है, जबकि वैधानिक कार्रवाई आगे चल रही है।

पुलिस के अनुसार, थाना बघौली के प्रभारी निरीक्षक ने चार अपराधियों के खिलाफ धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में कुल चार नामजद थे, लेकिन कछौना पुलिस ने तीन की गिरफ्तारी की। आरोपी गोलू उर्फ विवेक सिंह पुत्र पप्पू उर्फ लोकपाल सिंह, प्रभाष पुत्र गंगाराम और रोहित कुमार पुत्र विनोद सिंह पर आर्थिक लाभ के लिए समाज विरोधी गतिविधियां करने का आरोप है। ये लोग गिरोह बनाकर जिले के विभिन्न इलाकों में अपराध फैला रहे थे, जिससे स्थानीय लोग दहशत में जी रहे थे।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लंबे समय से मुखबिरों की मदद से निगरानी रखी थी। कछौना थाने की टीम ने विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को उनके गांव उमरापुर में ही पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी पहले से ही कई आपराधिक घटनाओं में शामिल थे। इनके पास से कोई हथियार या चोरी का सामान नहीं बरामद हुआ, लेकिन पुलिस उनकी गतिविधियों की गहन जांच कर रही है। इनके गिरोह का चौथा सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।

इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। थाना बघौली में दर्ज मुकदमा संख्या 303/24 में धारा 303(2), 317(4), 338, 336(3), 340(2) और 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है, जिसमें मारपीट और चोट पहुंचाने जैसे अपराध शामिल हैं। इसी थाने में मुकदमा संख्या 393/24 धारा 304(2) और 317(2) बीएनएस के तहत हत्या और अपहरण का आरोप है। इसके अलावा कोतवाली शहर थाने में मुकदमा संख्या 602/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत भी केस दर्ज है। ये मामले जिले में कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हैं, इसलिए पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है।

इस कार्रवाई में थाना कछौना के प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर सिंह ने नेतृत्व किया। टीम में हेड कांस्टेबल रमापति दिवाकर स्पेशल टीम पूर्वी जोन, कांस्टेबल विकास शर्मा थाना कछौना, कांस्टेबल मंजेश स्पेशल टीम पूर्वी जोन, कांस्टेबल त्रिवेश स्पेशल टीम पूर्वी जोन, कांस्टेबल ब्रजनंदन स्पेशल टीम पूर्वी जोन और कांस्टेबल प्रदीप कुमार स्पेशल टीम पूर्वी जोन शामिल थे।

Also Click : श्री बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान हल्लू सराय में हिंदी पर विचार गोष्ठी आयोजित, अध्यापिका अनीता श्रीवास्तव ने ने कहा- गर्व से कहो हम हिंदी भाषी हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow