Hardoi News: DM बने अन्नदाता, आंखों से दिव्यांग महिला को राशन देने को निर्देश दिए
ऐसे मामलों में न्याय मिलने के बाद बड़ी ही आस लगाकर पीड़ित डीएम के पास आते हैं, उन्हें भरोसा होता है कि जिले के मुखिया के पास जाने पर उनका हक उन्हें जरूर मिलेगा। दरअसल, शाहाबाद तहसील के ग्राम कंतोरी ....
By INA News Hardoi.
सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को न मिल पाने की दशा में जिले के डीएम ने कई बार उन्हें न्याय दिलाया और उनके हक को देने के निर्देश डीएम ने दिए। ऐसा कुछ एक बार फिर जिले में हुआ, जिसमें आंखों से दिव्यांग एक महिला को राशन न मिल पाने की दशा में डीएम से सहारा मिला। इससे पहले भी वृद्धावस्था, मृत आश्रित बुजुर्गों को पेंशन न मिल पाने के कई मामले सामने आए थे, जिनमें तत्काल ही डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित कर उनका हक देने की बात कही थी और इस एवज में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की थी।
Also Read: Hardoi News: Medical College में हृदय रोगियों हेतु इको परीक्षण (Cardiac Echocardiography) की शुरुआत
ऐसे मामलों में न्याय मिलने के बाद बड़ी ही आस लगाकर पीड़ित डीएम के पास आते हैं, उन्हें भरोसा होता है कि जिले के मुखिया के पास जाने पर उनका हक उन्हें जरूर मिलेगा। दरअसल, शाहाबाद तहसील के ग्राम कंतोरी की कांती देवी जिनको आँखों से दिखाई भी नहीं देता, जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी से मिली। उन्होंने बताया कि उनको एक वर्ष से ई पॉस मशीन पर अंगूठा न लग पाने के कारण राशन कार्ड होने के बावजूद राशन नहीं मिल पा रहा है।
जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी शाहाबाद व पूर्ति निरीक्षक से वर्चुअल माध्यम से बात की। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए कि आँखों से दिव्यांग कांती देवी को तत्काल एक साल का लंबित राशन दिलाया जाये। सत्यापन का कार्य ओटीपी के माध्यम से कर लिया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में पूरी संवेदनशीलता से कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने दिव्यांग कांती से कहा कि वह घर जाये, सम्बंधित अधिकारी स्वयं उससे संपर्क करेंगे। दिव्यांग कांती जिलाधिकारी को दुआएं देते हुए जन सुनवाई कक्ष से निकली।
What's Your Reaction?