हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को राज्यपाल करेंगी सम्मानित।

हरदोई। आगामी 16 जुलाई को एक ऐसा क्षण आने वाला है जो एक साथ दो जनपदों को गौरवान्वित करेगा। गाजीपुर में अपने कार्यकाल के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए हरदोई के वर्तमान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को रेडक्रास की वार्षिक बैठक में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी ने परेली में लिया बाढ़ की स्थिति का जायजा।
यह न सिर्फ गाजीपुर बल्कि जनपद हरदोई के लिए भी गौरव का विषय है क्योंकि जिलाधिकारी द्वारा उसी तन्मयता एवं निरंतरता के साथ जनपद हरदोई के आमजन के हितार्थ कार्य किया जा रहा है। रेडक्रास सोसाइटी के महासचिव डॉ हिमाबिंदु पाठक ने पत्र के माध्यम से अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि गाजीपुर में अपने कार्यकाल के दौरान किये गए अनेकों प्रशंसनीय कार्यों के कारण जिला रेडक्रास शाखा की ख्याति बढ़ी है। सम्मान समारोह का आयोजन राजभवन में 16 जुलाई को 11:00 बजे पूर्वान्ह को होगा।
What's Your Reaction?






