Hardoi : हरदोई में यातायात नियम तोड़ने पर 11 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
पुलिस ने लोगों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, तीन सवारी न बैठाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं और शराब पीकर वा
हरदोई। पुलिस ने सड़क सुरक्षा महीना चलाते हुए शहर के जिंदपीर चौराहे पर अतिक्रमण हटाया और डग्गीमार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस टीम ने वहां से अवैध अतिक्रमण पूरी तरह हटाया और आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया।
पुलिस ने लोगों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, तीन सवारी न बैठाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं और शराब पीकर वाहन न चलाएं। इन नियमों का पालन करने से सड़क हादसे और मौतें काफी कम हो सकती हैं।
एक दिन की विशेष चेकिंग में कुल 764 वाहनों के चालान काटे गए और 11 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यातायात पुलिस ने जगह-जगह अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया।
यातायात पुलिस द्वारा अब तक किए गए प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं:
- हेलमेट बांटे गए : 4
- वाहनों पर रिफ्लेक्टर और फॉग लाइट लगाई गई : 134
- जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की गईं : 19
चालान की प्रमुख वजहें:
- बिना हेलमेट के : 545
- सीट बेल्ट नहीं लगाने पर : 18
- नो पार्किंग में खड़े करने पर : 54
- तीन सवारी बैठाने पर : 59
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस के : 75
- अन्य नियमों का उल्लंघन : 59
- गलत नंबर प्लेट लगाने पर : 22
- अन्य कारणों से : 21
पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाकर जिले में सड़कें सुरक्षित और सुगम बनाई जा रही हैं।
Also Click : Hardoi : जनसुनवाई और अभियानों में लापरवाही पर कोतवाली देहात इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, एसपी की सख्ती से मचा हड़कंप
What's Your Reaction?









