सम्भल न्यूज़: नकली नोटों से उधार चुकाना पड़ा भारी, दो गिरफ्तार।

उवैस दानिश \ सम्भल। नकली नोटो से उधार चुकाने पहुंचे तो अभियुक्तों को दुकानदार ने अपने परिजनों के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया दोनों अभियुक्तों के पास से 72 सौ सौ के नकली नोट बरामद हुए हैं। एक अभियुक्त के ऊपर पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें:- रणथम्भौर के हठीले शासक राव हम्मीरदेव चौहान के बलिदान का ऐतिहासिक शोध।
पूरा मामला जनपद सम्भल के थाना हयातनगर के ग्राम हसनपुर मुंजबता का है। फैसल की हसनपुर मुंजबता में दुकान है फैसल की दुकान पर उधार के रुपए चुकाने के लिए साबिर व दानिश पहुंचे और फैसल को उधार के 72 सौ रुपए दिए उधार के दिए गए सभी 72 नोट नकली थे इसे देखकर फैसल भौचक्का का रह गया।
फैसल ने अपने परिजनों के साथ दोनों अभियुक्त दानिश व साबिर को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना हयातनगर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। दानिश के ऊपर पहले से ही थाना हयातनगर में पांच मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है।
What's Your Reaction?






