सम्भल न्यूज़: या हुसैन कि सदाओं में निकला अलम का जुलूस। 

Jul 14, 2024 - 20:21
 0  183
सम्भल न्यूज़: या हुसैन कि सदाओं में निकला अलम का जुलूस। 

उवैस दानिश \ सम्भल। जिले भर में रविवार को मुहर्रम की सातवीं तारीख पर अलम के जुलूस निकाले गए। जुलूसों में अकीदतमंदों की काफी भीड़ रही। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सुुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थानों की फोर्स मौजूद रही। जुलूस में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके कुनबे के 72 साथियों को शहादत को याद किया गया। या हुसैन या अली की सदाएं बुलंद कर शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश की।  

इसे भी पढ़ें:- सम्भल न्यूज़: नकली नोटों से उधार चुकाना पड़ा भारी, दो गिरफ्तार।

मुहर्रम की सातवीं तारीख को शहर में पारंपरिक रूप से अलम-ए-मुबारक के जुलूस निकाल जाते हैं। रविवार को दोपहर के बाद अलम-ए-मुबारक के जुलूस का सिलसिला शुरू होकर देर शाम तक जारी रहा। अलम मुबारक का मुख्य जुलूस नगर के मियां सराय स्थित मस्जिद बंदगी शाह मियां के निकट से निकाला गया जिसमें मोहल्ला कोट गर्वी में विभिन्न स्थानों के अलम शामिल हुए।

जुलूस चमन सराय, मीरनशाह, सब्जी मंडी, चक्की का पाट, महमूद खां सराय से होते हुए मोहल्ला नखासा, दीपा सराय चौक पहुंचें। एजेंटी चौराहे पर अलम संपन्न हुए। शहर के विभिन्न चौराहों पर शर्बत और तबर्रुक तकसीम किए गए। जुलूस को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। अलम जुलूस में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व  राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।