मसूरी में गणेश उत्सव के तहत आयोजित हुई भजन संध्या।

गणेश उत्सव के तहत श्री सनानत धर्म मंदिर लंढौर में प्रातः गणेश पूजन...

Sep 14, 2024 - 21:27
 0  18
मसूरी में गणेश उत्सव के तहत आयोजित हुई भजन संध्या।

रिपोर्टर सुनील सोनकर 

मसूरी में गणेश सेवा समिति लंढौर के तत्वाधान में आयोजित गणेश उत्सव के तहत श्री सनानत धर्म मंदिर लंढौर में प्रातः गणेश पूजन के बाद शाम को भजन संध्या व डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।श्री गणेश उत्सव सेवा समिति लन्ढौर बाजार मसूरी द्वारा श्री गणेश चतुर्थी उत्सव कार्यक्रम के तहत घंटाघर से श्री सनातन धर्म मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाये। शोभायात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर तक कई जहां पर भगवान श्री गणेश की विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापित की गई।

Also Read- Shrimad Bhagwat Katha explains the mysteries of truth and life: CM Yogi Adityanath

गणेश उत्सव सेवा समिति अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, महामंत्री संदीप कनौजिया और ,शानू वर्मा ने बताया कि श्री गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा पांचवी बार भगवान गणेश को स्थापित किया गया. प्रातः पूजा अर्चना के बाद हवन के साथ भंडारा किया जाएगा. दोपहर दो बजे भव्य शोभायात्रा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए यमुना नदी के लिए ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी में गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है. पूजा अर्चना और भजन संध्या में मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने मंदिर में पहुंचकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।

उन्होंने बताया की  वार और नक्षत्र के संयोग में मध्याह्न यानी दोपहर में जब सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है, तब देवी पार्वती ने गणपति की मूर्ति बनाई और उसमें शिवजी ने प्राण डाले गये ।विद्वानों का कहना है कि इस योग में गणपति के विघ्नेश्वर रूप की पूजा करने से इच्छित फल मिलता है। गणेश स्थापना पर शश, गजकेसरी, अमला और पराक्रम नाम के राजयोग मिलकर चतुर्महायोग बना रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।