Hardoi News: बाढ़ के संकट से निदान को साण्डी विधायक प्रभाष कुमार ने परियोजना का भूमि पूजन किया
बाढ़ की विभीशिका से निरन्तर हो रहे कटान से बचाव हेतु इस क्षेत्र में कटान निरोधक कार्य कराये जाने हेतु क्षेत्रीय ग्राम वासियों द्वारा मांग की गयी है, जिसके क्रम में प्रासंगिकता ए....
By INA News Hardoi.
बाढ़ की विभीषिका से निरन्तर हो रहे कटान से बचाव हेतु इस क्षेत्र में कटान निरोधक कार्य कराये जाने हेतु क्षेत्रीय ग्राम वासियों द्वारा मांग की गयी है, जिसके क्रम में प्रासंगिकता एवं तकनीकी साध्यता को दृष्टिगत रखते हुए परियोजना का गठन किया गया। इस परियोजना का भूमि पूजन विधायक साण्डी प्रभाष कुमार द्वारा सोमवार को किया गया।
गर्रा नदी जनपद शाहजहांपुर से होते हुये हरदोई जनपद में प्रवेश करती है। गर्रा नदी हरदोई जनपद के विकास खण्ड भरखनी, शाहाबाद, बावन, साण्डी होते हुये बिलग्राम विकास खण्ड के बम्हरौली ग्राम के पास रामगंगा नदी में मिलती है।
गर्रा नदी के बांयें किनारे पर स्थित ग्राम गंजरी एवं दांयें किनारे पर स्थित ग्राम भुड़िया में नदी द्वारा विगत वर्शों की भांति निरन्तर कटान के फलस्वरुप सैंकड़ों एकड़ कृशि योग्य भूमि कटकर नदी में समाहित हो रही है तथा उक्त ग्रामों में पक्के/कच्चे मकान, पक्के मार्ग, खड़ंजा मार्ग तथा स्कूल भवन आदि बाढ़काल में नदी के कटान क्षेत्र में आ जाते है।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग की तरफ से अधिशासी अभियन्ता अखिलेश कुमार गौतम, सहायक अभियन्ता ऋशिराज एवं अवर अभियन्ता अजय कुमार, ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह राजपूत, मण्डल अध्यक्ष राजेश राजपूत, गौरव ठाकुर एवं प्रधान गंजरी तथा अमर सिंह राजपूत, राहुल कुशवाहा, मोहित सिंह, उन्नन मिश्र, अभिशेक सिंह, अनिल गुप्ता, अंशुल गुप्ता उपस्थित रहे।
परियोजना के अन्तर्गत ग्राम गन्जरी में कार्य की लम्बाई 315 मी0 एवं ग्राम भुड़िया में लम्बाई 260 मी0 ली गयी हैं। परियोजना में ग्राम गन्जरी एवं भुड़िया में लाँचिंग एप्रन के ऊपर दो से परक्यूपाइन का कार्य एवं स्लोप पर एक लेयर जियो बैग के लगाने का कार्य प्रस्तावित किया गया है। कार्य की अनुबन्धित लागत रू0 447.47 लाख एवं अनुबन्धित फर्म का नाम मै 0 बालेन्दर सिंह है, उक्त कार्य की प्रारम्भ की तिथि 26.03.2025 एवं कार्य पूर्ण करने की तिथि 23.06.2025 निर्धारित है। उक्त कार्य के पूर्ण होने से ग्राम गंजरी एवं भुड़िया के ग्रामवासियों को नदी से हो रहे कटाव की रोक से राहत मिलेगी एवं बाढ़ के दौरान आम जनमानस में कटाव से होने वाले भय को समाप्त करने का कार्य किया जायेगा।
What's Your Reaction?