Hardoi News: तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को दी सांत्वना, अवैध खनन की जांच के निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होते ही पात्रतानुसार दैवीय आपदा राहत कोष से सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शास...

Jun 22, 2025 - 21:09
 0  78
Hardoi News: तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को दी सांत्वना, अवैध खनन की जांच के निर्देश

By INA News Hardoi.

हरदोई : टड़ियावां विकास खंड के ग्राम गौरा डांडा में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत की हृदयविदारक घटना से पूरे जनपद में शोक की लहर है। शनिवार को इस दर्दनाक हादसे के बाद 22 जून 2025 को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और सांत्वना व्यक्त की।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नया गांव मुबारकपुर स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर के चीरघर पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और परिजनों से संवेदना साझा की।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होते ही पात्रतानुसार दैवीय आपदा राहत कोष से सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन और प्रशासन पूरी तरह से शोक संतृप्त परिवारों के साथ खड़ा है। यदि हादसे का कारण अवैध खनन सामने आता है तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जवाबदेही तय की जाएगी।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल त्रिपाठी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, और सीएमएस अनिल कुमार शुक्ल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत जनपद के लिए एक गंभीर त्रासदी है। प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता से जहां एक ओर पीड़ित परिवारों को मानसिक संबल मिला है, वहीं अवैध खनन जैसे कारणों की जांच के निर्देश से यह भी स्पष्ट है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अब निगाहें प्रशासनिक जांच और मदद की प्रक्रिया पर टिकी हैं।

Also Click : हरदोई: टड़ियावां क्षेत्र की घटना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की पीड़ित परिजनों से मुलाकात, भरोसे और मदद का दिया आश्वासन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow