Hardoi News: हरदोई के बघौली में मोबाइल छीनने के प्रयास के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

बीते मंगलवार को सौरव वर्मा पुत्र रामलखन, निवासी ग्राम हुसेनपुर, थाना बघौली, जनपद हरदोई ने थाना बघौली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज की। तहरीर के अनुसार, अभियुक्त अ...

May 28, 2025 - 21:33
 0  33
Hardoi News: हरदोई के बघौली में मोबाइल छीनने के प्रयास के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

By INA News Hardoi.

हरदोई : थाना बघौली पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने के प्रयास के एक मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत दर्ज एक मुकदमे के आधार पर की गई, जिसमें अभियुक्तों पर वादी से मोबाइल छीनने की कोशिश करने का आरोप है।

बीते मंगलवार को सौरव वर्मा पुत्र रामलखन, निवासी ग्राम हुसेनपुर, थाना बघौली, जनपद हरदोई ने थाना बघौली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज की। तहरीर के अनुसार, अभियुक्त अमरीश पुत्र करनलाल, निवासी पिलियानी, थाना नैमिष, जनपद सीतापुर, बृजेश पुत्र राजेश, निवासी ग्राम परिहावा, थाना संडीला, जनपद हरदोई, और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने वादी से उनका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। इस शिकायत के आधार पर थाना बघौली में मुकदमा संख्या 143/25 के तहत धारा 304(2)/62 बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।

Also Click: Hardoi News: हरदोई के टडियावां में लड़की के साथ गलत कार्य के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

थाना बघौली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों अमरीश पुत्र करनलाल और बृजेश पुत्र राजेश को दिनांक 28 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास जारी हैं। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई है, और मामले की गहन जांच प्रगति पर है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. नाम: अमरीश पुत्र करनलाल
    पता: पिलियानी, थाना नैमिष, जनपद सीतापुर
  2. नाम: बृजेश पुत्र राजेश
    पता: ग्राम परिहावा, थाना संडीला, जनपद हरदोई

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. उप-निरीक्षक (उ0नि0) सुनील कुमार गुप्ता, थाना बघौली
  2. हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, थाना बघौली

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow