Hardoi News: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सडकों पर दौड़ रहे वाहन, गैर-कानूनी कामों में भी प्रयोग किये जा रहे ऐसे वाहन

इन वाहनों से अवैध कार्य किया जा रहे हैं उनमें मिट्टी खनन हो या मौरंग का कार्य किए जा रहे है। यह मौरंग भरकर यूपी के हमीरपुर से हरदोई तक का सफर तय करते हैं लेकिन फिर भी रास्ते में ना ही इन पर ...

Apr 12, 2025 - 22:54
 0  142
Hardoi News: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सडकों पर दौड़ रहे वाहन, गैर-कानूनी कामों में भी प्रयोग किये जा रहे ऐसे वाहन

By INA News Hardoi.

वाहन चोरी व टैक्स चोरी के मामलों में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रत्येक वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के निर्देश जारी किए थे लेकिन हरदोई में ऐसे कई वाहन है जिन पर नंबर प्लेट ही नहीं लगी है और यह वाहन अवैध कार्यों में सम्मिलित है इन वाहनों से या तो मिट्टी खनन किया जा रहा है या फिर मोरंग ढोई जा रही है। दो पहिया या चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगे होना भले ही सुप्रीम कोर्ट ने अनिवार्य कर दिया हो लेकिन हरदोई में ऐसे सैकड़ो वाहन देखे जा सकते हैं जिन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट या तो लगी नही है या फिर नंबर प्लेट के साथ छेड़खानी की गई है।

Also Click: Lucknow News: 'संविधान शिल्पी' के प्रति युवाओं के मन में और अलख जगाएगी योगी (Yogi) सरकार, बाबा साहेब की 134वीं जयंती को धूमधाम से मनाए जायेगी

इन वाहनों से अवैध कार्य किया जा रहे हैं उनमें मिट्टी खनन हो या मौरंग का कार्य किए जा रहे है। यह मौरंग भरकर यूपी के हमीरपुर से हरदोई तक का सफर तय करते हैं लेकिन फिर भी रास्ते में ना ही इन पर आरटीओ की नजर पड़ती है ना यातायात पुलिसकर्मी इनको कहीं पर भी रोकते हैं। हरदोई में ऐसे कई ट्रक व डंपर है जो बिलग्राम चुंगी पर मौरंग लाकर खड़े होते हैं और फिर यहां से आसपास क्षेत्र में भेजे जाते हैं।

इन वाहनों में या तो नंबर प्लेट लगी नहीं है अगर लगी है तो उसके साथ छेड़खानी की गई है। सड़क पर ट्रक खड़े होने से यातायात बाधित होता है तो वहीं सुबह के टाइम पर स्कूल जाने वाले बच्चों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इस संबंध में एआरटीओ संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम तीन दिन के लिए शहर से बाहर है आने के बाद जानकारी देंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow